इंदौर में एक 22 वर्षीय होम ट्यूटर ने एसिड पीकर खुदकुशी कर ली। तबियत बिगड़ते ही परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की है। यहां महेश नगर में रहने वाली हिना राव स्कूली बच्चों का प्राइवेट ट्यूशन लेती थी। ट्यूशन से फ्री होने के बाद नवरात्रि के तीसरे दिन वह माता-पिता से देवी की पूजा करने की अचानक जिद करने लगी। जिसके बाद पूरा परिवार राजी हो गया, लेकिन कुछ देर बाद ही हिना ने बाथरूम में जाकर एसिड पी लिया और बाहर आकर चिल्ला-चिल्लाकर खुद को बचाने की गुहार लगाने लगी। इसके तुरंत बाद परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी।