भोपाल। संविदा वृद्वि के आश्वासनों से तंग आ चुके योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग के प्रगणकों ने आंदोलन के तीसरे दिन यादगारे शहाजहांनी पार्क में मप्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर के नेतृत्व में सरकार को थाली बजाकर जगाया और चेताया भी कि अब तो प्रगणकों की संविदा अवधि में वृद्वि कर दी जाए।
गौरतलब है कि मप्र में 13 वें आयोग की अनुशंसाओं के आधार पर एमपी आन लाईन के माध्यम से 1510 प्रगणकों की नियुक्ति रजिस्टर, जन्म-मृत्यु कार्य, आर्थिक गणना, एन.एस.एस.ओ सर्वेक्षण, रोजगार बेराजगार सर्वेक्षण, वेसलाईन सर्वे आदि महत्वपूर्ण कार्यो के लिए की गई थी। विभाग ने विगत वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2015 को सभी प्रगणकों की संविदा अवधी समाप्त करते हुये संविदा वृद्वि नहीं की। विगत वर्ष 31 मार्च 2015 में सेवा समाप्ति के पश्चात् प्रगणकों ने धरना प्रदर्शन, आंदोलन करते हुये मंत्री के बंगले का घेराव किया था जिसके पश्चात् योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग द्वारा संविदा अवधि वृद्वि की नस्ती म.प्र. शासन और वित्त विभाग को भेजी गई थी। विभाग द्वारा नस्ती में यह भी उल्लेख किया गया था कि योजना आर्थिक साख्यिकी विभाग को इन प्रगणकों की आवश्यकता है क्योंकि इनके नहीं होने से विभाग का काफी काम प्रभावित हो रहा है। जिसके कारण इनकी संविदा अवधि बढ़ाई जाए। इस नस्ती को चलते हुये एक वर्ष हो गये हैं। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों से मिलने पर केवल संविदा वृद्वि के शीध्र किये जाने के आश्वासन ही आश्वासन मिल रहे हैं । लेकिन अभी तक प्रगणकों की संविदा अवधि वृद्वि के आदेश जारी नहीं हुये हैं । जिससे प्रदेश के 1510 प्रगणकों में असंतोष व्याप्त हो गया है । जिसके कारण विगत दो दिन से राजधानी भोपाल में प्रदेश के हजारों प्रगणक यादगारे शहजहांनीपार्क में धरना दे रहे हैं । धरने के तीसरे दिन संविदा प्रगणकों ने खाली थाली बजाकर सरकार को जगाया और चेतावनी दी कि यदि शीध्र संविदा वृद्वि नहीं की गई तो भूख हड़ताल और आमरण अनशन किया जायेगा । प्रदर्शन में आशीष शर्मा, अभिषेक गुप्ता,मनोज शर्मा, विकास पाण्डे, निशांत खरे, राहुल पाठक, जितेन्द्र, सहित एवं सैकड़ों संविदा प्रगणक शामिल थे।