राजेश शुक्ला/अनूपपुर। 29 अप्रैल की दोपहर कोतमा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश राज के घर पर लोकायुक्त रीवा ने कार्यवाही करते हुए बीएमओ को सफाई कर्मचारी से पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते रंग हाथो गिरफ्तार किया। लोकायुक्त की टीम में निरीक्षक विद्यावारिद तिवारी, हितेन्द्र नाथ शर्मा, मनोज सोनी, प्रधान आरक्षक विपिन द्विवेदी, आरक्षक अतुल गुप्ता, प्रेम सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा शामिल रहे। सफाई कर्मचारी सचिन कुमार मोहतिया निवासी जमुना कॉलरी ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि नौकरी पर रखे जाने एवं छटनी में बाहर नही करने के एवज में बीएमओ डॉ.राजेश राज द्वारा १० हजार रूपयो की मांग की जा रही है, १९ अप्रैल को की गई शिकायत को लोकायुक्त ने जांच में सही भी पाया, जिसके बाद २९ अप्रैल को जब शिकायतकर्ता सचिन मोहतिया पांच हजार रूपए लेकर जमुना कॉलरी स्थित बीएमओ के आवास पर पहुंचा और मौके पर ही लोकायुक्त की टीम ने बीएमओ को रंगे हाथो पकड लिया। बीएमओ पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा ७, १३ (१) बी, १३ (२) बीसी एक्ट १९८८ के तहत गिरफ्तार करते हुए निजी मुचलके पर जमानत देकर छोड दिया गया।