उत्तरप्रदेश में सीतापुर के महमूदाबाद में भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। बाबा साहेब की मूर्ति के सामने ही अश्लीलता होती रही। कार्यक्रम का आयोजन बीएसपी के नेताओं ने किया था।
नेताओं ने बाबा साहेब की मूर्ति पर पहले तो फूल-मालाएं चढ़ाई गईं और अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलने की कसमें भी खाईं, लेकिन थोड़ी ही देर बाद इन बीएसपी नेताओं की जुंबान बदल गयी। फिर शुरु हुआ फिल्मी गीतों पर बार बाला का डांस।