भोपाल। व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने संचालनालय, चिकित्सा शिक्षा विभाग में कार्यरत अफसरों से पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने काउंसिलिंग में शामिल रहे अफसरों से स्क्रूटनी से लेकर सीट आवंटन तक की प्रक्रिया के बारे में सवाल-जवाब किया। चिकित्सा शिक्षा अफसरों की दी गई जानकारी के आधार पर अब सीबीआई घोटाले की जांच करेगी।
सीबीआई ने पीएमटी 2011 से 2013 तक की गड़बड़ी की जांच शुरु कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, अधिकांश छात्रों पर खुद के स्थान पर दूसरे छात्र को बिठाकर प्रवेश परीक्षा पास करने का आरोप है। इस वजह से सीबीआई, काउंसिलिंग कमेटी में शामिल डाक्टरों और कर्मचारियों से स्क्रूटनी,एलॉटमेंट और एडमिशन की प्रक्रिया को समझ रही है। सीबीआई ने रीवा, भोपाल, इंदौर सहित राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के डीन से पीएमटी 2011 से 2013 तक के संदिग्ध छात्रों का रिकार्ड मांगा है। इसके लिए सीबीआई ने एक सप्ताह का समय दिया है।