शाहजहांपुर। जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम विजय किरन आनंद ने एक महिला मरीज की खून देकर जान बचाई। उन्होंने खून देने में आनाकानी कर रहे डॉक्टरों को फटकार भी लगाई।
सोमवार को डीएम जिला अस्पताल में ब्लड बैंक का निरीक्षण करके जैसे ही बाहर निकले, सदर बाजार क्षेत्र के पक्का तालाब मोहल्ला निवासी राहुल कुमार की पत्नी मीरा ने उन्हें रोक लिया। मीरा ने बताया कि उसकी बहन रीना को सांस की बीमारी है। वह तीन दिन से जिला अस्पताल में भर्ती है। खून की कमी होने के कारण हालत बिगड़ रही है पर डॉक्टर खून नहीं दे रहे हैं।
डीएम ने सीएमएस से पूछा तो उन्होंने बताया कि रीना का ब्लड ग्रुप एबी निगेटिव है, जो मुश्किल से मिल पाता है। उसे दो यूनिट खून चाहिए, जबकि उनके पास इमरजेंसी में एक ही यूनिट है। इस पर डीएम ने सीएमएस समेत वहां मौजूद पूरे स्टाफ को फटकार लगाई।
उन्होंने कहा कि एक महिला की जान जा रही है और वह लोग खून का इंतजाम नहीं कर रहे हैं। डीएम ने कहा कि उनका ब्लड ग्रुप भी एबी निगेटिव है, बिना देर किए उनका खून लिया जाए। इसके बाद डॉक्टरों ने डीएम का एक यूनिट खून लिया और पहले से मौजूद दूसरी यूनिट भी रीना को दे दी।