प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित- PMRBP NEWS

भोपाल
। प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) बच्चों की ऊर्जा, दृढ़ संकल्प, क्षमता, एवं प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2023 के लिए 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। 

पात्रता: एक भारतीय नागरिक जो भारत में रहता है, तथा जिसकी उम्र 31 अगस्त 2022 की स्थिति में पांच वर्ष से अधिक आयु का है और 18 वर्ष से अधिक नहीं है। पुरस्कार में एक पदक, नकद एक लाख रुपये और प्रमाण-पत्र दिये जावेंगे। राष्ट्रीय चयन समिति के निर्णय के अनुसार विजेताओं की संख्या नियत होगी। पुरस्कार हेतु राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा नामांकन किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया: प्राप्त आवेदनों की पहले स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा जांच की जाती है और अंतिम चयन राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा किया जाता है। पुरस्कारों की घोषणा 26 दिसंबर 2022 को 'वीर बाल दिवस' पर की जाएगी। आवेदन ऑनलाइन राष्ट्रीय-पुरस्कार वेबसाइट https://awards.gov.in/ पर किया जा सकेगा। अन्य लिंक: https://awards.gov.in/Home/AwardLibrary पर अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 की शाम 6:00 बजे तक किया जा सकता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });