भोपाल। गुना में सरकारी रिकार्ड में अपहृत एक युवती ने उसे बचाने आई पुलिस पर ही कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने जवाब में हवाई फायर खोल दिया। इधर युवती के समर्थन में सारा गांव उमड़ आया। अंतत: पुलिस को जान बचाकर वापस भागना पड़ा।
जिले के कुंभराज क्षेत्र के गांव मदागन माफी में एक युवती अपने ससुराल में थी। उसका मायका राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ हैं। युवती के मायके वालों ने इस पुलिस में शिकायत की कि उनकी बेटी थापू बाई को ससुराल वालों ने कैद करके रखा है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने कोर्ट से सर्च वारंट ले लिया। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस की एक टीम मदागन माफी पहुंची। जहां उन्हें थापू बाई सकुशल मिली। पुलिस ने जब युवती को मामला बताया तो उसने कैद किए जाने की बात से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस ने युवती के ससुराल पहुंचकर उसे और उसके ससुरालवालों को समझाया कि वारंट जारी होने की स्थिति में उसे कोर्ट में पेशी देनी होगी। ये सुनकर थापू बाई ने पुलिस के साथ जाने से मना कर दिया। जब पुलिस उसे ले जाने की बात पर अड़ी रही तो युवती भड़क गई और उसने कुल्हाड़ी से पुलिस पर हमला कर दिया।
इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। जवाब में साथी पुलिसकर्मियों ने हवाई फायर कर डाला। इस दौरान बाकी के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उन्होंने युवती के साथ मिलकर पुलिस वालों का खदेड़ना शुरू कर दिया। गांव से सुरक्षित बच निकलने के बाद पुलिस ने युवती और अन्य ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।