नई दिल्ली। HDFC STANDARD LIFE ने IPO की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत उसकी पेरेंट कंपनी HDFC LIMITED अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। एचडीएफसी की BOARD MEETING में आईपीओ को मंजूरी मिल गई है। एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ आईपीओ की प्रक्रिया शुरू करने वाली देश की पहली जीवन बीमा कंपनी हो गई है। हालांकि, अभी आईपीओ के फाइनेंशियल्स की घोषणा नहीं हुई है। हालांकि माना जा रहा है कि यह आईपीओ कम से कम 2,000 करोड़ रुपए का हो सकता है।
एचडीएफसी की बोर्ड बैठक में मिली मंजूरी
एचडीएफसी लाइफ का आईपीओ जल्द ही बाजार में आने वाला है। कंपनी के बोर्ड ने इश्यू को मंजूरी दे दी है और आईपीओ में एचडीएफसी अपना 10 फीसदी हिस्सा बेचेगी। हालांकि अभी प्राइसिंग तय नहीं हुई है। एक अनुमान के मुताबिक स्टैंडर्ड लाइफ ने हाल ही में 9 फीसदी हिस्सा 1705 करोड़ रुपए में खरीदा था। एचडीएफसी लाइफ का कहना है कि जरुरी मंजूरी के बाद इश्यू आएगा और इरडा सहित सेबी से मंजूरी ली जाएगी।
मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में आ सकता है आईपीओ
बीएसई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी में एचडीएफसी ने कहा कि कंपनी के बोर्ड न एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस के आईपीओ की प्रक्रिया शुरू करने को मंजूरी मिल गई है। आईपीओ के तहत एचडीएफसी लिमिटेड बीमा कंपनी में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री करेगी। साथ ही, कंपनी को एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस में 10 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए सैद्धांतिक रूप से मंजूरी मिल गई है। यह आईपीओ मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में ही आने की उम्मीद है।