नईदिल्ली। नोएडा प्लाट आवंटन घोटाले में जेल में निरुद्ध आईएएस राजीव कुमार को यूपी सरकार ने बुधवार को सस्पेंड कर दिया. मुख्य सचिव अलोक रंजन के नेतृत्व में आज बैठक बुलायी गई जिसके बाद राजीव कुमार को सस्पेंड करने का निर्णय लिया गया. वहीं सीनियर आईएएस अफसर राजीव कुमार ने बीते सोमवार को सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था.
गौरतलब है कि राजीव कुमार को कोर्ट ने नोएडा सेक्टर-14ए में एक गेस्ट हाउस के लैंडयूज को बदलकर उसे रेसीडेंशियल करवाने और ग्रीन बेल्ट की 105 वर्गमीटर अतिरिक्त भूखंड को अवैध तरीके से शामिल करने का दोषी पाया था और उन्हें तीन साल की सजा सुनाई थी.
आपको बता दें कि प्राधिकरण की पूर्व चेयरमैन और पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नीरा यादव इसी मामले में पहले ही सरेंडर कर जेल जा चुकी हैं.इसे लेकर दोनों दोषी ने हाईकोर्ट में भी गुहार लगाई थी. जहां उनकी याचिका 25 फरवरी को खारिज कर दी गई थी. हालांकि नीरा यादव ने 14 मार्च को सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया था लेकिन राजीव कुमार सुप्रीम कोर्ट चले गए थे. सुप्रीम कोर्ट ने 28 मार्च को उन्हें सरेंडर के लिए 4 सप्ताह का समय दे दिया था.