भोपाल। प्रदेश के 26 अफसरों को जून में आईएएस व आईपीएस अवार्ड हो सकता है। राज्य सरकार के प्रस्ताव पर मई अंत में विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक संभावित है। इसके लिए दस्तावेज शासन ने संघ लोकसेवा आयोग को भेज दिए हैं, जबकि गैर राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की पैनल 30 अप्रैल के बाद केंद्र को भेजी जाएगी।