---------

मप्र में अफसरों को ही न्याय नहीं मिलता, कैसा गुड गवर्नेंस: IFS डबास बोले

भोपाल। शहर में सिविल सर्विसेज डे के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी आजाद सिंह डबास भी शामिल हुए। इस दौरान गुड गवर्नेंस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जब मेरी ही शिकायत पर 18 साल में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कैसा गुड गवर्नेंस।

शाहपुरा स्थित प्रशासन अकादमी में सिविल सर्विसेज डे के मौके पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में प्रदेश के आईएएस, आईपीएस और आईपीएस अधिकारियों ने हिस्सा लिया। अपर मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने गुड गवर्नेंस को लेकर प्रिजेंटेशन दिया।

कार्यक्रम में सवाल जवाब के दौरान आईएफएस अधिकारी डबास ने कहा कि उन्होंने 18 साल पहले ग्वालियर में अवैध रूप से खनिज उत्खनन को लेकर मुख्य सचिव से लेकर कई जगह शिकायत की थी। आज तक उस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जब मुझे ही न्याय नहीं मिला तो कैसा गुड गवर्नेंस है? इसके जवाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा था कि अफसर के कहने से कुछ नहीं यह डबास की व्यक्तिगत राय है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });