भोपाल। उज्जैन सिंहस्थ में आने-जाने वाले यात्रियों के लिए भोपाल रेलवे स्टेशन पर कई विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर ड्रॉप एंड गो और पिकअप एंड गो लेन शुरू कर दी जाएंगी। रेलवे ने जिला प्रशासन और नगर निगम के साथ मिलकर सिंहस्थ में जाने-आने वाले यात्रियों के लिए कंप्लीट प्लान तैयार किया है। प्लेटफॉर्म नंबर-6 की तरफ पूरी तरह नो-व्हीकल जोन रहेगा। सिर्फ बुजुर्ग व नि:शक्त यात्रियों के लिए दो मैजिक उपलब्ध रहेंगे।
दोनों ओर की पार्किंग व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं। छह नंबर प्लेटफॉर्म की ओर स्थित पार्सल बुकिंग एक महीने तक कैंसिल रहेगी। इसके पास ही एक अस्थाई बुकिंग आफिस भी खुलेगा। वर्तमान बुकिंग आफिस में अतिरिक्त विंडो खुलेगी। प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर दो अस्थाई शेड बनाए जा रहे हैं।
हर प्लेटफॉर्म पर हेल्प बूथ और वॉटर कूलर लगेंगे। दोनों प्लेटफाॅर्म की तरफ सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ने की स्थिति में वाहनों को डायवर्ट करने का प्लान है। वीआईपी वाहनों, ऑटो रिक्शा अौर अन्य चार पहिया वाहनों के 8 विशेष पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। भोपाल और बैरागढ़ से 9 स्पेशल ट्रेने चलेंगी। बैरागढ़ रेलवे स्टेशन को भी नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।
ये स्थान होंगे नो-व्हीकल जोन
नादरा बस स्टैंड, पुट्ठा मिल से अग्रवाल धर्मशाला तक वाहनों की पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। यहां केवल उज्जैन के लिये परमिट धारी वाहन अधिकतम 15 मिनट के लिए खड़े किए जा सकेंगे।
अल्पना टॉकीज तिराहे से पूरा समानांतर रोड व नए व पुराने फुट ओवर ब्रिज के आसपास का क्षेत्र।
प्लेटफाॅर्म 1 की तरफ
आरपीएफ थाने से मेन गेट शेड के अंदर व रेलवे रिजर्वेशन से जीआरपी थाने के सामने तक। सिर्फ पिकअप एंड गो लेन चालू रहेगी।
पार्किंग
पुरानी सब्जी मंडी, संगम टॉकीज के पास पीरशाह मस्जिद के बाजू में चार पहिया वाहनों की पार्किंग। संगम तिराहा, सब्जी मंडी मजार के पास से एवं हमीदिया रोड पर मनोहर डेयरी के बाजू से यहां जाना होगा।