तूल पकड़ रहा है MPPEB SUB ENGINEER RECRUITMENT EXAM SCAM

भोपाल। एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा लगातार 2 दिनों तक कराई गई सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हुआ घोटाला अब तूल पकड़ने लगा है। करीब 40 हजार पीड़ित गोलबंद हो गए हैं एवं परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। याद रहे यह मामला सबसे पहले भोपाल समाचार ने उठाया था। इसी के बाद माहौल गर्म हुआ शुरू हुआ। 

क्या क्या हुआ 
इंजीनियर के 383 पदों में 68 पद बढ़ाकर इन्हें 451 किया गया। 
भोपाल, इंदौर समेत 18 शहरों में 53 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में करीब 54 हजार प्रतिभागी शामिल हुए थे। 
इनमें से करीब 40 हजार परीक्षार्थी 3 अप्रैल को और करीब 15 हजार परीक्षार्थी 4 अप्रैल को परीक्षा में शामिल हुए। 
3 अप्रैल को सिलेबस के बाहर से प्रश्न पूछ गए, जिसके चलते औसत अंक 110 रहा। 
जबकि 4 अप्रैल वाले प्रतिभागियों का पेपर सिलेबस आधारित था, जिससे औसत अंक 135 मिले हैं। 
ऐसे में 4 अप्रैल वालों को मेरिट मिलने की संभावना है। 

क्या है मांग
परीक्षा रद्द करके दोबारा कराएं। अन्यथा धरना प्रदर्शन एवं कोर्ट में जाने के तमाम रास्ते खुले हुए हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!