भोपाल। मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (पीएससी) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में सभी सेंटर पर घड़ी लगवाने का निर्णय लिया है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में आयोग ने आदेश जारी कर दिए हैं। दरअसल मुख्य परीक्षा में घड़ी ले जाने पर पीएससी ने प्रतिबंध लगा दिया था। इस पर अभ्यर्थियों ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा था कि परीक्षा में एक-एक मिनट कीमती रहता है, इसलिए हॉल में घड़ी ले जाने पर से रोक हटाई जाए। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी शिकायत की थी। पीएससी सचिव मनोहर दुबे ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए हर परीक्षा केंद्र पर दीवार घड़ी लगवाने का निर्णय लिया। इससे उन्हें समय देखने की समस्या नहीं आएगी।