भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने आगामी 29 मई को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली अभियांत्रिकी सेवा (मुख्य) परीक्षा के मददेनजर राज्य सेवा परीक्षा 2016 के कार्यक्रम में बदलाव किया है। आगामी 29 मई को ही होने वाली राज्य सेवा परीक्षा अब 31 मई को होगी। आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा की तारीख एक दिन आगे बढ़ाने के साथ ही आवेदन की आखिरी तारीख भी 14 अप्रैल से बढ़ाकर 23 अप्रैल तक कर दी है। परीक्षा के प्रवेश पत्र 9 से 29 मई के बीच उपलब्ध होंगे। आवेदक ऑनलाइन आवेदन में 26 अप्रैल तक सुधार कर सकेंगे।