ग्वालियर। पीएससी की परीक्षाओं में अब कैल्कुलेटर इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस संबंध में एमपी पीएससी ने एक दिन पहले ही आदेश जारी कर दिए। ग्वालियर में पीएससी परीक्षा के प्रभारी बनाए गए डिप्टी कलेक्टर इकबाल मोहम्मद ने बताया कि सामान्य कैल्कुलेटर इस्तेमाल करने की परमिशन एमपी पीएससी ने दिए हैं। 16 अप्रैल को होने वाली सामान्य अध्ययन तृतीय के पेपर में सामान्य कैलकुलेटर लेकर आने की इजाजत परीक्षार्थियों को होगी। उल्लेखनीय है कि एमपी पीएससी ने परीक्षार्थियों को किसी भी तरह के इलेक्ट्रोनिक डिवाइस को लाने पर पाबंदी लगाई थी। लेकिन परीक्षार्थियों की समस्या को देखते हुए एमपी पीएससी ने सामान्य कैल्कुलेटर इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है।