
निसान रेडी गो की बुकिंग मई से शुरू कर सकती है और डिलिवरी जून से शुरू होने की उम्मीद है। रेडी गो की स्टाइलिंग खास शहरी लोगों को ध्यान में रखकर की गई है। निसान इसे एक अर्बन क्रॉस कह रही है। ग्राउंड क्लियरेंस भी 185 मिलीमीटर है जो अच्छी खासी है। इसमें 800 सीसी का इंजन है जो 5 स्पीड गियर ट्रांसमिशन पर काम करता है। माना जा रहा है कि इसकी माइलेज 25 किलोमीटर है।