श्रीनगर/नई दिल्ली। जम्मू कशमीर में श्रीनगर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) कैंपस में तिरंगा फहराने वाले छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर विवाद बढ़ गया है और तनाव अब भी जारी है। गैर कश्मीरी छात्राओं ने कहा है कि कश्मीरी छात्रों ने उन्हें रेप और कैरियर खराब करने की धमकी दी है। दूसरी ओर, श्रीनगर स्थित एनआईटी में गुरुवार को भी हालात तनावपूर्ण रहे और दूसरे प्रदेशों के छात्रों के एक छोटे से समूह ने इंस्टीट्यूट को कश्मीर घाटी से बाहर ले जाने की मांग करते हुए परिसर के अंदर प्रदर्शन किया।
मीडिया में सामने आई कुछ रिपोर्टों के अनुसार, स्थानीय छात्र बाहरी स्टूडेंट्स को रेप की धमकियां दे रहे हैं। इन रिपोर्टों के मुताबिक एनआईटी की कुछ छात्राओं का आरोप है कि स्थानीय छात्र बाहर से आईं छात्राओं को रेप की धमकी दे रहे हैं। एक लड़की ने बताया कि बुधवार को कश्मीरी छात्रों के एक ग्रुप ने उनसे कहा कि एक के साथ रेप होगा तो सब ठंडे पड़ जाओगे। यहीं नहीं छात्रा ने यह भी बताया कि पुलिस भी उनके (गैर-कश्मीरी) साथ जानवारों जैसा सलूक कर रही है और स्टूडेंट्स को बेरहमी से पीट रही है। छात्राओं के अनुसार, उन्हें तरह-तरह से धमकाया जा रहा है।