OMG! टाइम कीपर के यहां मिलीं 2 JCB मशीनें, 1 डंपर और 4 कार

भोपाल। मध्यप्रदेश की ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के टाइमकीपर के बंगले पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापे की कार्रवाई की है। प्रारंभिक जांच में बेशुमार दौलत का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, अब तक की जांच में डीपी सिंह के पास संपत्ति दो जेसीबी मशीनें, डम्पर और चार कार मिली हैं। वहीं, घर में रखे हुए करीब 5 लाख रुपए नकद और जेवरात मिले हैं।

लोकायुक्त पुलिस को काफी समय से टाइमकीपर डीपी सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार करने की शिकायतें मिल रही थीं। बताया गया कि पीडब्ल्यूडी विभाग में नौकरी के दौरान डीपी सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी का संचालन कर रहा था। इसी शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार सुबह टाइमकीपर डीपी सिंह के करहिया स्थित आवास पर जाकर की है। लोकायुक्त की करीब 10 सदस्यीय टीम तफ्तीश में जुटी हुई है। फिलहाल, लोकायुक्त टीम पीडब्ल्यूडी कर्मचारी के घर पर बैंक खातों और लॉकर की जानकारी भी जुटा रही है। दोपहर तक इस कार्रवाई के चलने की संभावना जताई जा रही है. इसी के बाद पूरी काली कमाई का खुलासा हो सकेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });