नई दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने आज कहा कि दिल्ली जल बोर्ड द्वारा आपूर्ति किया जाने वाला पेयजल इस्तेमाल के लायक नहीं है क्योंकि यह निर्धारित गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं उतरता है।
मंत्री ने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि अगर पांच सितारा होटलों, सिनेमाघरों और हवाईअड्डों जैसे स्थानों में अधिकतम खुदरा कीमतों से अधिक दाम पर पैकिट बंद पानी बेचा जा रहा है तो वे शिकायत दर्ज कराएं ताकि सरकार ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सके।
केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण परिषद (सीसीपीसी) की बैठक के बाद पासवान ने कहा है कि सुरक्षित पेयजल के मुद्दे पर आज बैठक में चर्चा हुई। दिल्ली में नल पर आने वाले पानी को कोई नहीं पी सकता। दिल्ली में हालांकि गुणवत्ता मानक तय किए गए हैं, लेकिन यहां पानी पीने के लिहाज से सुरक्षित नहीं है जबकि उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा नियामक एफएसएसएआई ने बैठक को सूचित किया कि दिल्ली नगर निगम पेयजल के लिए गुणवत्ता मानक को स्थापित करने के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा है कि परिषद का मानना है कि सुरक्षित पेयजल लोगों का संवैधानिक अधिकार है तथा गुणवत्ता मानकों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।