RGPV: बाकी बची परीक्षाएं सिंहस्थ के बाद

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में इंजीनियरिंग, फार्मेसी व आर्किटेक्चर की परीक्षाएं अब मई में होंगी। सिंहस्थ के मद्देनजर विवि ने इन परीक्षाओं का कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया है। अंतिम सेमेस्टर की प्रेक्टिकल परीक्षाएं 24 से 29 मई और थ्योरी परीक्षाएं 30 मई से शुरू होंगी। विवि ने परीक्षाओं के साथ ही सत्र 2015-16 के शैक्षणिक कैलेंडर में भी बदलाव कर दिया है। सिंहस्थ के कारण सेमेस्टर की कक्षाएं अब 15 मई तक लगेंगी। अभी सेमेस्टर कक्षाएं 30 अप्रैल तक ही लगा करती थीं।

उज्जैन कलेक्टर कवींद्र कियावत ने आरजीपीवी को पत्र लिखकर 22 अप्रैल से 21 मई तक आयोजित सिंहस्थ के कारण होने वाली दिक्कतों की जानकारी दी थी। इसके बाद परीक्षाएं टाल दी गईं। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. मोहन सेन ने सभी कॉलेजों को इस संशोधित कार्यक्रम की जानकारी देकर परीक्षाओं की नई तिथियों से पहले छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन पूरे कर लेने के निर्देश दिए हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });