भोपाल। सतना जिले में बुधवार को लोकायुक्त पुलिस ने एक प्रधान आरक्षक को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। कोलगवां कोतवाली में पदस्थ ये आरक्षक मारपीट के मामले के एक आरोपी से रिश्वत ले रहा था।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने बताया कि प्रधान आरक्षक राजभान मिश्रा को बुधवार को चार हजार रुपयों की रिश्वत लेते पकड़ा है। वह मारपीट के एक मामले में खात्मा लगाने के ऐवज में शिकायतकर्ता धीरज कुशवाहा से घूस की रकम ले रहा था, तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया।