जहां एक ओर IIT की फीस बढ़ने से स्टूडेंट्स को झटका लगा है, वहीं दूसरी ओर ENGINEERING में करियर का सपना देखने वाले कैंडिडेट्स के अच्छी खबर भी है। जल्द ही तकनीकि, फार्मा और मैनेजमेंट कोर्सेज का संचालन करने वाले संस्थानों की FEES घटाई जाएगी। AICTE ने फीस निर्धारण को बनाई गई श्री कृष्णा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने का फैसला किया है। फैसले के लागू होने के बाद निजी संस्थानों की फीस को लेकर मनमानी पर भी लगाम लगेगी।
अगले सेशन से लागू होंगी सिफारिशें
देशभर के NIT, IIIT सहित टेक्निकल, मैनेजमेंट और फार्मा कॉलेजेज की फीस कम होने जा रही है। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने संस्थानों की फीस सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई SHRI KRISHNA COMMITTEE की सिफारिशों को अनिवार्य कर दिया है। यह सिफारिशें देश के सभी राज्यों में अगले सेशन से लागू होंगी। IIM, IIT और MEDICAL COLLEGES एआईसीटीई के इस नियम से बाहर रहेंगे।