#TweetaFunnyStory के साथ Twit कीजिए अपनी कहानी, SABTV सीरियल में आएगी

1 minute read
मुंबई। यदि आपके जहन में है कोई हल्की फुल्की गुदगुदाने वाली कहानी या घटनाक्रम तो उसे 140 शब्दों में संजोकर ट्विटर पर #TweetaFunnyStory के साथ पोस्ट कर दीजिए। SABTV पर जल्द आ रहे सीरियल ​'खिड़की' की टीम आपकी कहानी को पड़ेगी और उस पर एक एपिसोड तैयार किया जाएगा। 

इतना ही नहीं! उपयोक्ताओं के लिए पेरिस्कोप के माध्यम से शो के निर्माताओं-जेडी मजेठिया और उमेश शुक्ला के साथ सवाल-जवाब का लाइव दौर भी आयोजित किया जायेगा। वे इसमें अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं और स्टोरीटेलिंग आदि के बारे में काफी कुछ सीख सकते हैं। 

टेलीविजन के जानेमाने निर्माता जेडी मजेठिया और ओह माय गाॅड फेम बाॅलीवुड निर्देशक उमेश शुक्ला के सहयोग में सोनी सब ने आम आदमी से प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं। प्रविष्टियों में अनूठी मगर रोचक कहानियां होनी चाहिये, जिसका अनुभव व्यक्ति ने अपनी जिंदगी में किया हो, और उनकी यादों में इसकी खास जगह हो तथा जिसे सुनकर हंसी भी आती हो। चयनित कहानियों को उसके बाद चैनल पर एपिसोडिक सीरीज के रूप में दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जायेगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });