नईदिल्ली। मिशन 2017 के लिए समाजवादी पार्टी ने अभी से कमर कसना शुरु कर दिया है। जहां सोमवार को शिवपाल यादव को सपा में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अगले साल 2017 में विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें चुनाव प्रभारी बनाया गया है।
वह चुनाव सहित पार्टी कामों के प्रभारी होंगे। पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। शिवपाल के प्रभारी बनने से पार्टी को आने वाले विधान सभा में खासा फायदा हो सकता है क्योकि बीते दिनों सपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों में शिवपाल को प्रभारी बनाया गया था। जहां पार्टी को यूपी में भारी सफलता हाथ लगी थी।