भोपाल। वर्मा ट्रेवल्स की बस में एक व्यापारी से जहरखुरानी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने उसकी घड़ी, मोबाइल फोन और जेब में साढ़े छह हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने इस मामले में बस कंडक्टर समेत दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
बागसेवनिया पुलिस के अनुसार बाड़ी-बरेली निवासी मेघराज राजपूत (50) किराना व्यापारी हैं। 19 मार्च को वह आईएसबीटी बस स्टैंड से वर्मा ट्रेवल्स की बस में सवार होकर बाड़ी जा रहे थे। इस दौरान हबीबगंज नाके पर उन्होंने नमकीन खरीदकर खाया और प्यास लगाने पर जब वह बस नीचे उतरकर पानी पीने जाने लगे तो उन्हें पास की सीट पर बैठे व्यक्ति ने पानी का पाउच दे दिया। पानी पीने के कुछ देर बाद उन्हें बेहोशी आने लगी। बाड़ी के पास ग्राम हरराखेड़ा में बस के पहुुंचने पर कंडक्टर ने उन्हें नशेड़ी कहते हुए बस से नीचे उतार दिया। बाद में देखा तो मोबाइल, घड़ी और नकदी रुपए गायब हैं। व्यापारी का कहना है कि उन्हें पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर सामान लूटा गया है।
इस मामले में बाड़ी पुलिस ने बस कंडेक्टर और पानी पिलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ जहरखुरानी की एफआईआर दर्ज कर डायरी बागसेवनिया पुलिस को भेजी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में वर्मा ट्रैवल्स के कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।