yamaha saluto: मात्र 46000 में, माइलेज 82 Kmpl

यामाहा मोटर इंडिया ने गुरुवार को एक नई 110सीसी बाइक को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया। यामाहा सैल्यूटो आरएक्स एंट्री-लेवल बाइक है जिसे यामाहा क्रक्स और यामाहा वाईबीआर (Yamaha YBR) के रिप्लेसमेंट के तौर पर बाज़ार में लॉन्च किया गया है। यामाहा सैल्यूटो आरएक्स की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 46,400 रुपये रखी गई है।

यामाहा सैल्यूटो आरएक्स दिखने में यामाहा सैल्यूटो 125सीसी की तरह ही है लेकिन इसमें 110सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो 7.4 बीएचपी का पाॅवर और 8.5Nm का अधिकतम टॉर्क देता है।

कंपनी का दावा है कि ये बाइक 82 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस लिहाज से देखा जाए तो यामाहा सैल्यूटो आरएक्स का माइलेज शानदार है।

इस बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक के इंजन, फ्रेम और वज़न को काफी हल्का रखा गया है जिसकी वजह से इस बाइक की माइलेज ज्यादा है। बाइक का कर्ब वेट 98 किलोग्राम का है।

ये हैं कुछ प्रमुख फीचर्स
टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क
ट्विन रियर शॉक अब्जॉरबर
फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक
एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
ये बाइक कंपनी की ब्लू कोर टेक्नोलॉजी से भी लैस है जो आमतौर पर यामाहा की महंगी बाइक में देखी जाती है।
यामाहा सैल्यूटो आरएक्स का भारतीय बाज़ार में सीधा मुकाबला टीवीएस स्टार सिटी प्लस, होंडा ड्रीम और हीरो स्पलेंडर से होगा।
इस बाइक के अगर वज़न की बात करें तो यह महज़ 98 किलोग्राम ही है जो कि बहुत ज्यादा नहीं है।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });