हिंदुस्तान पॉवर प्लांट में हादसा, 1 इंजीनियर की मौत, 11 घायल, 5 गंभीर

Bhopal Samachar
राजेश शुक्ला/अनूपपुर। सोमवार की देर शाम जैतहरी (ग्राम मुर्रा) स्थित हिंदुस्तान पॉवर प्लांट के यूनिट 2 का बायलर अचानक फट जाने से इंजीनियर प्रफुल्ल झा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लगभग 11 इंजीनियर्स और मजदूर बुरी तरह झुलस गये। घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया। 

इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय घायलों की कराह, चीख-चिल्लाहट से गूंजता रहा। घायलों को यहां प्राथमिक चिकित्सा प्रदान कर गंभीर दशा को देखते हुए उन्हें बिलासपुर के लिए रेफर किया गया। घायलों में से 6 लोगों की दशा अत्यंत गंभीर है। इनके शरीर 60 से 100 प्रतिशत तक झुलस गये हैं। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस के आला अधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे।

इंजीनियर की मौके पर मौत
मामले से जुडे सूत्रों के अनुसार हिन्दुस्तान पावर प्राइवेट लि. (एम.बी.पावर) जैतहरी के यूनिट प्लांट क्र. 2 में कोयले के बायलर की सफाई के दौरान बायलर में अचानक विस्फोट हो गया। माना जा रहा है कि सफाई से पहले प्लांट बंद न करने के कारण यह हादसा हुआ। बायलर फटने से मौके पर कार्यरत इंजीनियर प्रफुल्ल कुमार झा पुत्र सतीष झा, उम्र ४९ वर्ष निवासी भागलपुर (बिहार) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

ये हुए घायल
वहीं इस हादसे में इंजीनियर संदीप सुगन्धि (52), सचिन पाटिल (30), आशीष लखेरा, हेमसुंदर राव (32), अशीष वैष्णव, अश्विन दास (30), राजेन्द्र सैनी(34), दीपक पटेल (34), शिवशंकर यादव (30), डीजीएम डी.पी. सिंह (60), बाबूराव (30) एवं हेमू (28) को प्राथमिक उपचार के उपरांत अपोलो अस्पताल बिलासपुर (छ.ग.) में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है,।

हालत गंभीर
जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के दौरान प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिन पाटिल, हेमसुंदर राव 100 प्रतिशत झुलस गये जबकि आशीष लखेरा, संदीप सुगन्धि, शिव शंकर यादव, हेमू एवं राजेंद्र सैनी 60 प्रतिशत से 95 प्रतिशत तक झुलस गये हैं। इनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

संख्या पर संदेह
दुर्घटना में प्रफुल्ल झा की मौत मौके पर हुई। प्लांट के अधिकारी भी एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि कर रहे हैं लेकिन दुर्घटना के बाद से ही पॉवर प्लांट के कैंपस, जैतहरी, अनूपपुर में मृतकों की संख्या को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!