महंगी फीस चुकाने के लिए किया अपहरण, मांगी 1 करोड़ फिरौती

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से क्रिकेट खेलने के दौरान अगवा 13 साल के मोहित मीणा को पुलिस ने सकुशल रिहा करा लिया है। अपहर्ताओं ने मोहित की सुरक्षित रिहाई के एवज में एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। गिरफ्तार हुए आरोपी आदतन अपराधी नहीं हैं, बल्कि वो विदेश में उच्च शिक्षा लेना चाहते थे। फीस चुकाने के लिए पैसे नहीं थे इसलिए किडनैपिंग कर ली। उन्हें भरोसा था कि मोलतोल के बात उन्हें इतनी फिरौती तो मिल ही जाएगी कि वो आसानी से अपनी फीस चुका पाएंगे। 

पुलिस ने बताया कि मोहित के पड़ोसी और रिश्तेदार अरुण मीणा ने अपने तीन साथियों के साथ अपहरण की इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपहर्ताओं ने मोहित को राजगढ़ जिले के कुरावर स्थित एक किराए के मकान में बंधक बनाकर रखा था। 

विदेश में पढ़ाई के लिए रची साजिश
अपहरण की इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड मोहित का रिश्तेदार अरुण मीणा था। वह मोहित के घर के पास ही रहता है। उसने अपने एक अन्य पड़ोसी राजा और गुनगा में रहने वाले दो दोस्तों राहुल और मलखान के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। मोहित के पिता गांव के संपन्न किसान हैं। इस वजह से अरुण ने मोहित की रिहाई के एवज में एक करोड़ रुपए मांगे थे। अरुण की मंशा फिरौती के इन पैसों से विदेश में उच्च-शिक्षा हासिल करने की थी।

दोस्तों ने किया अपहरण
अरुण ने मोहित के अपहरण की साजिश में अपने दोनों दोस्तों को आगे रखा था। मलखान और राहुल ने ही मोहित को अगवा किया था, जबकि राजा और अरुण घर पर ही रहकर पुलिस और परिवार की हर हरकत को मॉनिटर कर रहे थे।

एसएमएस से मांगी फिरौती
आरोपियों ने अपहरण के दूसरे दिन एसएमएस कर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। आरोपियों की मोबाइल लोकेशन और कॉल को ट्रेस करके ही पुलिस उन तक पहुंच गई। सबसे पहले अरुण को हिरासत में लिया गया तो उसने एक के बाद एक सारे राज उगल दिए। इसके बाद पुलिस की एक विशेष टीम ने राजगढ़ से मोहित को सकुशल छुड़ा लिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!