
ये मिलेगा पैकेज
RCom के सीडीएमए प्रीपेड यूजर्स को जीएसएम में अपग्रेड करने के लिए कंपनी ने अलग अलग सर्किल में 75 से 97 रुपए के बीच का पैकेज ऑफर किया है। जिसमें 10 जीबी डेटा के साथ 150 फ्री वाइस मिनट मिलेंगे। इसके अलावा रिलायंस के नेटवर्क पर बात करना पूरी तरह से फ्री होगा। भारत में फिलहाल दूसरी कंपनियों के 4जी प्लान की बात करें तो आइडिया 1 जीबी 4जी डेटा 249 रुपए में दे रहा है। आइडिया इससे पहले 3जी पैक भी इसी रेट में देता आया है। वहीं एयरटेल 649 के पोस्टपेड प्लान में 1जीबी 4जी डेटा के साथ एयरटेल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल का ऑफर दे रहा है।
नौ सर्किल के CDMA कस्टमर्स के लिए ऑफर
RCom ने यह ऑफर अपने मौजूदा सीडीएमए ग्राहकों के लिए पेश किया है। कंपनी की कोशिश इन उपभोक्ताओं को 4जी जीएसएम कस्टमर्स की ओर शिफ्ट करने की है। कंपनी ने यह स्कीम देश के नौ टेलिकॉम सर्किल में पेश की है। इसमें आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश(ईस्ट), उत्तर प्रदेश(वेस्ट), मध्य प्रदेश, मुंबई, गुजरात, दिल्ली और कोलकाता शामिल हैं। हालांकि इसके लिए मौजूदा कस्टमर्स को 4जी हैंडसैट खरीदाना होगा। हालांकि कंपनी की वेबसाइट पर भी 4जी हैडसैट मौजूद हैं, लेकिन कंपनी इन पर डिस्काउंट ऑफर नहीं कर रही है।