
पहले खबर थी कि परिणाम सिंहस्थ के बाद ही घोषित किए जाएंगे। इसके पहले गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। जिसमें 69.33 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिसमें पिछले साल की अपेक्षा 3.39 फीसदी की बढोत्तरी हुई है। अपेक्षा की जा रही है कि 12वीं की तरह 10वीं के छात्र भी पिछले साल से ज्यादा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होंगे।