100 से ज्यादा महिलाओं का यौनशोषण करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

नईदिल्ली। महिलाओं का यौन शोषण, अभद्रता और अश्लील हरकतें करने वाले BABA PARMANAND के खिलाफ पुलिस ने एक महिला की तहरीर पर दुराचार के प्रयास, जानलेवा हमला करने, धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। एएनआई के अनुसार आरोपी बाबा अब पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह बाबा 100 से भी अधिक महिलाओं के साथ बलात्कार कर चुका है।

देवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दलित महिला ने हर्रई के बाबा परमानंद के खिलाफ दुराचार के प्रयास, जानलेवा हमला व धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि पुत्र न होने से परेशानी के चलते वह बाबा हर्रई आश्रम में बाबा परमानंद से मिली थी।

बाबा ने बेटा पैदा करने के नाम उससे करीब एक लाख रुपये वसूले और लगातार तीन साल तक उसका शोषण करता रहा। उसने कहा- जब मैंने रुपये वापस मांगे तो बाबा ने मेरे साथ मारपीट की। बताते चलें कि महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में वीडियो वायरल होने के बाद बाबा परमानंद का नाम सुर्खियों में आया था, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });