कृपया सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बाहर ना निकलें

Bhopal Samachar
भोपाल। देसी बोली में कहें तो मप्र की कूल सिटी भोपाल इन दिनों बुरी तरह झुलस रही है, तापमान 45 डिग्री पार कर चुका है। बुरहानपुर के हालात तो और भी बद्तर हो गए हैं। यहां पारा 48 डिग्री पार कर चुका है। केंद्र सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया है कि जब तक बहुत जरूरी ना हो सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बाहर ना निकलें। आप घर या दफ्तर जहां भी हों, वहीं बने रहें। 

मौसम केंद्र ने बुधवार को चेतावनी जारी करते हुए इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट घोषित कर दिया है। केंद्र का कहना है कि कितना ही जरूरी काम क्यों न हो, कोशिश कीजिए कि अगले दो दिन सुबह 11 से शाम 4 बजे तक घर से बाहर न निकलें। खासकर मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और दिल्ली के लोग। यहां पारा 47 डिग्री तक पहुंच सकता है।

ऑरेंज अलर्ट यानी वो स्थिति जब पारा 46 डिग्री पार हो जाता है। बुध‌वार को 33 शहरों में पारा इस स्थिति को पार कर चुका है। जबकि राजस्थान के फलौदी में तो 50 तक पहुंच गया। वहीं मप्र में बुरहानपुर सबसे गर्म 48.2 डिग्री रहा। गुजरात के कांडला समेत कुछ शहरों में 48-49 डिग्री पर रहा। राज्य में गर्मी से 5 मौतें हो चुकी हैं। अहमदाबाद में तापमान 10 साल बाद 47 डिग्री जबकि महाराष्ट्र के अकोला में 15 साल बाद पारा 47 डिग्री के पार पहुंचा। तेलंगाना में 309 लोगों की मौत हो चुकी है।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!