
संजीव सिंह, सीईओ, मध्यप्रदेश व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद, भोपाल के हस्ताक्षर से जारी आदेश में लिखा गया है कि तमाम शासकीय अमले की नियुक्तियां एमपी आॅनलाइन के माध्यम से 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर की गईं थीं। बाद में यह अनुबंध अवधि 1 वर्ष बढ़ा दी गई। अब अवधि समाप्त हो गई है अत: तमाम शासकीय अमले की सेवाएं समाप्त कर दी जातीं हैं।