---------

नर्मदा में डूबने से 12वीं के टॉपर की मौत

नरसिंहपुर। चौधरी परिवार में आई खुशियां एक दिन में ही मातम में बदल गई है। एक दिन पहले घर के जिस होनहार बेटे ने 12वीं में 86 प्रतिशत लाकर परिवार को गर्व करने का मौका दिया था, शुक्रवार को जब उस बेटे का शव घर पहुंचा तो पूरे परिवार में मातम पसर गया। 

परिवार का बेटा महेंद्र चौधरी शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ नर्मदा नहाने गया था, लेकिन घाट पर उसकी डूबने से मौत हो गई। 

शुक्रवार को आधे घंटे के अंतराल से एक ही जगह पर नर्मदा नदी में डूबने से 3 लोगों की मौत हो गई। नरसिंहपुर के पास बरमान के रेत घाट पर दोपहर साढ़े 12 बजे नहाने चार युवक नदी में डूबे, जिसमें से दो को बचा लिया गया। उसी जगह पर आधे घंटे बाद 5 लोग नहाने आए, जिसमें से एक डूब गया। 

मृतक महेंद्र चौधरी का एक दिन पहले ही 12वीं का रिजल्ट आया था, जिसमें उसने 86 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। अभी सिर्फ महेंद्र चौधरी का शव ही बरामद किया गया है, दो अन्य लोगों के शव ढूंढे जा रहे हैं।

नाविक ने बाल पकड़कर खींचा दो लोगों को
दोपहर साढ़े बारह बजे मृतक महेंद्र चौधरी अपने तीन दोस्तों सागर अहिरवार, निखिल मेहरा और रत्नेश चौधरी के साथ नर्मदा में नहा रहा था। इस दौरान पानी का बहाव तेज हुआ और चारों लोग डूबने लगे। वहां मौजूद नाविक ने चुस्ती दिखाते हुए सागर और निखिल को बाल पकड़कर खींचा और नाव में बैठाया, लेकिन महेंद्र और रत्नेश को नहीं बचा सका। 

इसके आधे घंटे बाद 5 दोस्तों के साथ मनीष कुशवाह भी नर्मदा में नहाने आया, वह भी तेज बहाव का शिकार हुआ और डूब गया। मनीष का शव नहीं मिल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });