भोपाल। राज्य सरकार ने 2015 बैच के 13 प्रशिक्षु आईएएस अफसरों की जिलों में पोस्टिंग की है। इसके सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। इन परिवीक्षाधीन अफसरों की लाल बहादुर राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी से पहले चरण की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सहायक कलेक्टर के पद पर जिलों में पोस्टिंग की गई है। इनमें रानी बंसल को उज्जैन और अदिति गर्ग को खंडवा जिले का सहायक कलेक्टर पदस्थ किया गया है।
- इन अफसरों को मिली सहायक कलेक्टर की पोस्टिंग
- बालागुरू के ग्वालियर
- पार्थ जायसवाल बालाघाट
- हिमांशु चंद्र रायसेन
- जे रीमा सागर
- संस्कृति जैन होशंगाबाद
- हर्षल पंचोली सिंगरौली
- मृणाल मीना रीवा
- रानी बंसल उज्जैन
- अर्पित वर्मा मंदसौर
- अदिति गर्ग खंडवा
- हर्ष सिंह धार
- रोशन कुमार सिंह सीहोर
- रितुराज रतलाम