बाप ने 14 वर्षीय बेटी पर खौलता तेल फैंका

भोपाल। राजधानी के बजरिया इलाके में रहने वाली सोनाली वंशकार पर उसी के पिता द्वारा गरम तेल डाले जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सोनाली के पिता ने नशे की हालत में गुस्से में आकर कृत्य को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

बजरिया थाना पुलिस ने बताया कि शंकराचार्य नगर में रहने वाली 14 वर्षीय सोनाली अपने घर के बाजू में ही स्थित दादा दादी के घर रुक गई थी। रात ढाई बजे गुस्से की हालत में सोनाली के पिता कमल किशोर वंशकार घर वापस आए। बेटी को घर में न पाकर कमल किशोर बगल में ही रह रहे अपने मां बाप के दरवाजे खटखटाने लगा और बेटी सोनाली के साथ गाली गलौच करने लगा। थोड़ी ही देर में विवाद बढ़ जाने से गुस्साए कमल किशोर ने गर्म तेल उठाकर बेटी पर डाल दिया। 

फरियादी सोनाली गर्म तेल पड़ने से हाथ, माथे और गाल पर जल गई, जिसके बाद दादा दादी ने पास के ही निजी अस्पताल में सोनाली का इलाज करवाया। वहीं बजरिया थाना पुलिस के पास आकर सारी घटना की जानकारी दी। बजरिया थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आईपीसी की धारा 324, 294 और 77 अधिनियम के तहत आरोपी पिता कमल किशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!