प्रेरको का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन भादवा माता में, 15 मई को, बनी रणनीति

नीमच। संगठन ही एक ऐसी शक्ति है जिसके माध्यम से हम अपने अधिकारो की लड़ाई सहजता से लड़ सकते है। व संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए संगठित होना अनिवार्य है। उक्त विचार श्री समरथगिर गोस्वामी (अध्यक्ष आस), श्री विनोद राठौर (जिला प्रवक्ता आस),डॉ प्रहलाद सेन  ने प्रेरको की बैठक में बताई।

साक्षर भारत संविदा प्रेरक संघ मध्य प्रदेश के प्रदेश संयोजक गोपालदास बैरागी की उपस्थिति में मनासा ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन श्री हनुमान मन्दिर परिसर फुलपुरा में रखी गई। जिसमे सभी प्रेरक साथियो ने अपनी गतिविधियों की समीक्षा कर आगामी 15 मई 16, रविवार को आरोग्य स्थल भादवा माता में प्रेरको का एक दिवसीय भव्य प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न होगा। जिसमे  श्री सुनील सिंह राजपूत (प्रदेश अध्यक्ष) के आतिथ्य में आयोजन होगा। जिसमे वरिष्ठ जनो का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। जिसमे मध्य प्रदेश प्रांतीय कमिटी, मध्य प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष, प्रतिनिधि व ब्लॉक अध्यक्ष शामिल होंगे।

बैठक में प्रांतीय अधिवेशन ब्लॉक मनासा आयोजक समिति के अध्यक्ष जगदीश जाट, विनोद योगी - उपाध्यक्ष, कमलेश फरक्या- उपाध्यक्ष, राजेन्द्रसिंह गुर्जर - कोषाध्यक्ष, अशोक मेघवाल - सचिव, पप्पू गुर्जर व् समरथ दईया - सहसचिव, राजेश तावड़, राजमल मेघवाल, माणक पाटीदार, राजेश रावत, फूलचन्द चौरड़िया, बाबूलाल कमाली, गोविन्द परिहार-व्यवस्था प्रमुख ने  प्रदेश भर से माँ भादवा के सानिध्य में पधार रहे सभी आंगतुक अतिथियों के भव्य स्वागत की अपील की। प्रीती तिवारी, चन्दा चौरड़िया, अंगुरबाला भियांजा, सुनीता, लाली मेघवाल, राधा वर्मा, सुगना मेघवाल आदि प्रेरक वहिनी प्रकोष्ठ ने भी ली जिम्मेदारी।कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश तावड़ (प्रदेश संघठन मंत्री) ने किया। आभार सुरेश चौधरी ने व्यक्त किया।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });