नईदिल्ली। अाप की ओर से गोवा में असेंबली इलेक्शन लड़ने की खबर पर CM LAXMIKANT PARSEKAR ने दावा किया है कि ARVIND KEJRIWAL यहां एक भी सीट नहीं जीत सकेंगे। उन्होंने कहा- केजरीवाल और राजदीप दोनों का यहां वेलकम है लेकिन गोवा कोई दिल्ली नहीं है। बता दें कि आप की ओर से 2017 के ELECTION में SENIOR JOURNALIST RAJDEEP SARDESAI को सीएम कैंडिडेट बनाए जाने की खबर है। हालांकि राजदीप ने मीडिया रिपोर्ट्स को अफवाह बताया है।
उधर केजरीवाल ने एक दिन पहले गोवा मे रैली कर चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे और कांग्रेस भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा था कि भाजपा कांग्रेस पति पत्नी की तरह हैं दोनों जनता को लूटते हैं।
केजरीवाल के इस ऐलान के बाद गोवा की राजनीति गरमा गई है। आम आदमी पार्टी गोवा में अपनी जमीन तलाश रही है वहीं सत्ताधारी भाजपा पूरी तरह से आश्वस्त है कि उसे केजरीवाल की पार्टी से कोई चुनौती नहीं मिलेगी। देखना रोचक होगा कि गोवा में केजरीवाल का होमवर्क क्या रंग लाता है।