सिहोरा। दमोह से लूटकर लाया गया 1 ट्रक चना, जिसका बाजार मूल्य 1 करोड़ रुपए है, सिहोरा के शारदा वेयर हॉउस से बरामद किया गया है जबकि लूटा गया खाली ट्रक गोसलपुर थाना के मोहतरा में लावारिस पकड़ा गया है। इस मामले ने लुटेरों के वेयरहाउस कनेक्शन को उजागर कर दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब 12 बजे ट्रक मालिक (स्वयं चालक भी) अनंतराम यादव और उसके कंडक्टर पशुपाल यादव को दमोह से आठ किमी दूर इमलई गाँव के पास चार अज्ञात लोंगो ने दोनों को बंधक बनाकर मारपीट की और 316 बोरा चना से भरा ट्रक क्रमांक MP 16 H 1624 को लूट ले आये। जिसके बाद ट्रक चालक ने दमोह देहात थाना में जाकर अपने साथ हुई लूट की वारदात का मामला दर्ज कराया। लूटे गए चने की कीमत 1 करोड़ के आसपास बताई गई।
पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए ट्रक की खोजबीन शुरू की जो की गोसलपुर थाने के मोहतरा गाँव के पास लावारिस खड़ा मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी जबकि लूटा गया चना सिहोरा थाना के धनगवां गाँव में शारदा वेयर हॉउस से बरामद किया गया है। शारदा वेयर हॉउस की देखरेख करने वाले चौकीदार कहना है की लूट कर लाए चने के बारे उसे कोई जानकारी नही। कुछ युवकों ने वेयर हॉउस में ट्रक खराब होने की वजह से रखने बोला था। चना को वेयर हॉउस के किनारे रखवा लिया गया था।
वेयर हाऊस में रखे चना पर उठ रहे सवाल ?
ज्ञात हो की धनगवां में ज्यादातर आनाज व्यापारी हैं जिनके वेयर हॉउस भी हैं। जबकि लूट कर लाये चना को किस आधार पर वेयर हॉउस के ही किनारे रखा गया है। यदि ट्रक ख़राब था तो वेयर हॉउस के पास ही क्यों खाली कराया गया है ? जबकि ट्रक खराब होने के बाद वाहन को खाली करके दूसरे जगह कैसे ले जाया गया ? और जो लोग ट्रक लेकर आये थे उनकी बिना सही पहचान के कैसे खाली करवाया गया। जिससे साफ़ तौर पर यही समझ में आ रहा है की लुटेरों ने माल बेचकर सुराग छुपाने के उद्देश्य से ट्रक को दूसरे थाना क्षेत्र में लावारिस खड़ा कर भाग निकले हैं।