नई दिल्ली। महाराष्ट्र स्थित वर्धा स्थित फुलगांव में सेना के आयुध डिपो में आग लगने से सेना के 2 अधिकारियों और 17 डीएससी जवानों के मौत की बात सामने आ रही है। घायल हुए जवानों में कई की हालत नाजुक है। हादसा सोमवार रात करीब डेढ़ बजे हुआ।
हादसे के चलते आस पास के गांवों पर भी खासा असर पड़ा है और उन्हें खाली करा दिया गया है। यह आयुध डिपो सेना के केंद्रीय डिपो में से एक था। फिलहाल सेना की तरफ से कहा जा रहा है कि आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि यह युद्ध डिपो सेना के खास डिपो में से एक है। यहां गोला बारूद और आर्टिलरी के प्रयोग में लाए जाने वाल बारूद का स्टोरेज भी किया जाता है। यहां बड़ी संख्या में जवान भी तैनात हैं। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग लगने के बाद डिपो के आस पास के आगर गावं, पिपरी और नागझरी के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।