सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। जिले की देवरबेली पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्रामीण यात्रिकी सेवा लांजी अनुविभाग के डिविजन 2 में 4 करोड की लागत से हर्रादेही से केरादेही, टेमनी मार्ग ठेेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में लगाई गई 2 जेसीबी मशीनों को आज दोपहर में नक्सलवादियों ने आग के हवाले कर दिया।
इतना ही नहीं नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को धमकी देकर उनके साथ मारपीट भी की। देबरबेली पुलिस चौकी प्रभारी ने इस घटना की पुष्टि की है लेकिन घटनास्थल तक पुलिस के ना पहुचने से विस्तृत जानकारी नही मिल पाई है। पुलिस अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गये है।