रिश्वत के लिए डिप्टी डायरेक्टर हेडाऊ ने 2013 से लटका रखा था पेमेंट

Bhopal Samachar
सागर। कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर नामदेव हेडाऊ (NAMDEV HEDAU DEPUTY DIRECTOR DEPARTMENT OF AGRICULTURE MP) को लोकायुक्त पुलिस ने 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। हेडाऊ ने यह रकम एक बीज वितरण समिति प्रबंधक से 27 लाख रुपए के पेमेंट अौर लाइसेंस रिन्युअल के नाम पर मांगी थी।

समिति प्रबंधक का यह पेमेेंट वर्ष 2013 से अटका था। लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी नवल यादव ने बताया कि हेडाऊ 4 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। जिसमें से पहली किस्त के रूप में शिकायतकर्ता समिति प्रबंधक कामताप्रसाद पटेल ने उन्हें 2 लाख रु. मंगलवार की शाम 6 बजे दिए। रिश्वत की रकम लेते ही लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया। 

पटेल ने बताया कि 250 रु. प्रति क्विंटल के हिसाब से हेडाऊ ने 4.50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। बाद में 4 लाख रु. पर तय हो गया। कामता प्रसाद के अनुसार मैंने एकबारगी डिप्टी डायरेक्टर हेडाऊ से कहा कि समिति रकम नहीं देना चाहती। आप को बिना कमीशन के भुगतान करना होगा। उन्होंने जवाब दिया कि कमीशन ताे देना ही होगा। वरना तुम भविष्य में यह काम नहीं कर पाओगे। समिति की बीज बिक्री का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

टेबल पर से जब्त की लोकायुक्त अमले ने रकम
इस बड़ी रिश्वतखोरी को लेकर सभंवत: हेडाऊ पहले से अलर्ट था। इसलिए जैसे ही पटेल ने हजार-हजार नोट के दो बंडल लिफाफे में बंद कर उसे दिए तो उसने हाथ में नहीं लिए। पटेल से लिफाफा टेबल पर रखवाया। इसके बाद पटेल ने बाहर जाकर लोकायुक्त पुलिस को इशारा कर दिया। टीम जैसे ही भीतर आई तो उन्हें लिफाफा अपनी जगह पर रखा मिला। हेडाऊ ने सफाई देते हुए कहा कि मुझे समिति प्रबंधक ने झूठा फंसा दिया। उनका कोई पेमेेंट बाकी नहीं है। लाइसेंस भी तीन दिन पहले जारी हो चुका है।

तुमसे तो 250 रुपए क्विंटल ही मांग रहा हूं
शिकायतकर्ता पटेल के अनुसार मेरी समिति का नाम उत्कृष्ट बीज समिति ककरी बेरखेड़ी देवरी है। जिसके 2900 क्विंटल गेहूं के बीज का भुगतान वर्ष 2013 से अटका था। मैंने इस बारे में डिप्टी डायरेक्टर से बात की तो उन्होंने जवाब दिया कि बजट नहीं है। जब बजट आया तो उन्होंने कहा कि बड़ी मुश्किल से बजट मिला है। बाकी समितियों से 500 रुपए क्विंटल कमीशन लिया है। तुमसे तो 250 रुपए क्विंटल ही मांग रहा हूं।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!