20 मई को बंद रहेंगे बैंक, हड़ताल का ऐलान

Bhopal Samachar
मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से लाए गए मर्जर प्लान से नाराज पांच संबद्ध बैंकों के कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान किया है। ये हड़ताल 20 मई को होगी।

बैंक एसोसिएशन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा, 'एसबीआई मैनेजमेंट के अड़ियल और बेरुखी भरे रवैए ने कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने को मजबूर किया है।' एसबीआई के फैसले के खिलाफ आल इंडिया बैंक एंप्लाई यूनियन एसोसिएशन ने नाराजगी जताई है। एसोसिएशन का कहना है कि एसबीआई जबरन बैंकों का विलय कर रहा है।

बैंकों ने बुलाई आपात बैठक 
एसबीआई के पांच एसोसिएट बैंकों स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH), स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ) और स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP) के बोर्ड ने मंगलवार को मुंबई में आपात बैठक बुलाई और आगे की रणनीति पर चर्चा की।

मीटिंग में किया एजेंडा का विरोध 
एसबीआई की ओर से बिना किसी पूर्व सूचना के बोर्ड बैठक में सभी पांच एसोसिएट बैंकों को विलय की जानकारी दी गई थी। मीटिंग में सभी बैंकों के डायरेक्टरों ने इस एजेंडा का विरोध किया था। बैंक कर्मचारी यूनियन ने एसबीआई के इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए न सिर्फ हड़ताल का ऐलान किया बल्कि कुछ शर्तें भी रखी हैं।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!