
इन संघों में 1996 से अनुकंपा नियुक्तियां नहीं हो रहीं थी। इस दौरान दुग्ध संघ कर्मचारी कांग्रेस, दुग्धालय मजदूर संघ समेत कई कर्मचारी संगठनों ने कई बार आंदोलन किए। इनकी मांग थी कि मृत कर्मचारियों के परिजनों को जल्द अनुकंपा नियुक्तियां दी जाएं। कर्मचारी कांग्रेस के महामंत्री आदर्श शर्मा का कहना है कि आंदोलन के बाद आयुक्त ने इस मामले की फाइल आगे बढ़ा दी है। आयुक्त सहकारी संस्थाएं मनीष श्रीवास्तव का कहना है कि हां, कर्मचारी संगठनों की मांग पर सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के मुताबिक ऐसा किया गया है। दुग्ध संघ एक बार में नियुक्तियां कर सकेंगे।
परिजन बतौर ठेका श्रमिक कर रहे काम
शर्मा ने बताया कि भोपाल दुग्ध संघ में अनुकंपा नियुक्ति की बाट जोह रहे कई मृत कर्मचारियों के परिजन बतौर ठेका श्रमिक काम कर रहे हैं। अब इन्हें तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तौर पर रेगुलर करने का रास्ता साफ हो जाएगा।