मारुति की सबसे सस्ती कार, मात्र 2.49 लाख में

नईदिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने नए अल्‍टो 800 को आकर्षक डिजाइन, फीचर्स और ईंधन दक्षता के साथ लॉन्‍च किया है। नई अल्‍टो 800 का माइलेज पेट्रोल के साथ 24.7 किलोमीटर प्र‍ति लीटर है, यह तकरीबन 9 फीसदी अधिक है पुरानी ऑल्टो 800 से। जबकि सीएनजी मॉडल में अल्‍टो 800 का माइलेज 33.44 किलोमीटर प्रति किलोग्राम होने का कंपनी दवा कर रही है। कंपनी के मुताबिक नयी अल्‍टो 800 की शुरुआती कीमत 2.49 लाख रुपए होगी।

मारुति सुजुकी इंडिया के एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर मार्केटिंग एंड सेल्‍स आरएस कल्‍सी ने कहा नई अल्‍टो 800 टेक्‍नोलॉजिकली एडवांस्‍ड है, जिसमें नवीनतम सुविधाएं और सुरक्षा फीचर्स हैं। इसका नया स्टाइलिश लुक, फ्रेश क्‍लासी इंटीरियर्स और दो नए कलर्स इसे ट्रेंडी और वायब्रेंट बनाते हैं।

इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि इसका माइलेज पहले से बहुत बेहतर हुआ है। पिछले 12 सालों से लगातार यह कार भारत की टॉप सेलिंग मॉडल बनी हुई है। अल्‍टो ही अकेली ऐसी भारतीय कार ब्रांड है, जिसने 30 लाख बिक्री का आंकड़ा छुआ है। भारत में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में अल्‍टो ब्रांड की हिस्‍सेदारी 18-20 फीसदी है।

दो नए कलर के अलावा इस नई अल्‍टो 800 के फ्रंट फेश में नया ऐरो एज डिजाइन दिया गया है। कार की लंबाई भी 35 मिलीमीटर बढ़ाई गई है। अल्‍टो 800 के अंदर ग्राहकों को नया डार्क ग्रे इंटीरियर कलर के साथ ही नई सीट और डोर ट्रिम फेब्रिक भी मिलेगा। इसमें रिमोट कीलेस एंट्री, स्‍मार्ट स्‍टोरेज स्‍पेस जैसे रियर बोतल होल्‍डर और को-ड्राइवर साइट मैप पॉकेट को भी शामिल किया गया है।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });