नीमच। छटे वेतनमान व शिक्षा विभाग में संविलियन को लेकर मध्य प्रदेश के अध्यापकों ने आज़ाद अध्यापक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल व जावेद खान (प्रांतीय महासचिव) की अगुवाई में, आज़ाद रथ, घेरा डालो डेरा डालो, तिरंगा यात्रा, स्कूल ताला बंदी, पैदल मार्च, आमरण अनशन, धरना, वाहन रैली सहित कई प्रकार की गतिविधियां निरन्तर रखते हुए प्रदेश सरकार से मांग रखी है।
जिसको मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छटे वेतन मान की मांग को मानते हुए मुम्बई से घोषणा की थी। पर आज दिवस तक अध्यापकों को छटे वेतनमान से दूर ही रखा गया है जो कोरी घोषणा मात्र साबित हो रही है। जिससे अध्यापक संवर्ग में काफी रोष व्याप्त है।
छटे वेतनमान को लेकर व् मुख्यमंत्री जी की वादा खिलाफी के तहत 25 मई, बुधवार को पूरे मध्य प्रदेश के समस्त जिलो में जिलास्तर पर आज़ाद अध्यापक संघ के तहत अध्यापकों द्वारा "वादों निभाओ रैली" के आयोजन के माध्यम से प्रदेश सरकार व प्रदेश के मुखिया को संकेत दिये जा रहा है। अगर इस वादों निभाओ रैली के उपरांत भी प्रदेश सरकार अपनी अहंकारी निंद्रा से नही जागी। तो आज तक का सबसे विकराल घमासान होगा भोपाल में, होगी आर पार की लड़ाई।
आज़ाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष चांदमल पाटीदार, समरथगिर गोस्वामी (ब्लॉक अध्यक्ष मनासा) ने बताया है प्रदेश के मुखिया की वादा खिलाफी के विरुद्ध 25 मई को , प्रात: 9 बजे , अम्बेडकर पार्क, शौरूम चौराहा , पर विशाल धरना, धरना स्थल से भव्य वाहन रैली फंवारा चोक, राजमंदिर चोराहा, गोमाबाई चोराहा होते हुये क्लेक्टरोट कार्यालय पर पहुंचेगी, ज्ञापन सौंप कर सांकेतिक चेतावनी दी जायेगी। नीमच जिले के समस्त अध्यापक साथी अधिक से अधिक संख्या में पधारकर , वादा निभाओ रैली को सफल बनाये।