सिंगरौली। आजाद अध्यापक संघ सिंगरौली जिलाध्यक्ष देवेन्द्र रमण पनाड़िया ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा की आजाद अध्यापक संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर दिनांक 25 मई दिन बुधवार को "वादा निभाओ" रैली का आयोजन सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए समस्त जिलो मे एक साथ किया जा रहा।
अतः आप सभी अध्यापको से विनम्र निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या मे शामिल होकर, इस झूठी सरकार को इनके मुखिया के द्वारा किए गए वादे को याद दिलाने के लिए हम सब एक बार फिर एक साथ मिलकर वादा निभाओ, सम्मान बचाओ मुख्यमंत्री जी, के नाम ज्ञापन सौंपकर आन्दोलन का शंखनाद करेंगे।
रैली का नेतृत्व आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय सचिव शिव करण सिंह बघेल एवं केके द्विवेदी करेंगे रैली को सफल बनाने हेतु संविदा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आशीष जाट, ब्लाक अध्यक्ष देवसर महेन्द्र द्विवेदी ब्लाक अध्यक्ष बैढ़न रमेश कुमार साह सरई तहसील अध्यक्ष भुनेश्वर पाण्डेय जिला प्रतिनिधि के,के,पाठक ,अवध लाल बैस ,संजय सिंह बघेल ,अरुण चतुर्वेदी,जी, एल, पनिका,हीरा लाल पनिका ,अखिलेश चतुर्वेदी,अजय साकेत ,विकाश सिंह ,विमलेश मिश्रा,देवेन्द्र गौतम,राजेश शावलें सहित अध्यापकों ने अपील की है 25 मई को सभी अध्यापक दोपहर 3 बजे पुराने कलेक्टर कार्यालय के पास शिव मंदिर से रैली प्रारम्भ हो कर नवीन कलेक्टर कार्यालय पहुँचेगी रैली में शामिल होकर शासन को निद्रा से जगाने में सहयोग प्रदान करें।