
मंगलवार सुबह साधुओं का एक वाहन उज्जैन कुंभ से लौट रहा था। उसी वक्त ब्यावरा बायपास के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने साधुओं के वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद साधुओं की मेटाडोर पलट कर नाले में जा गिरा।
इस हादसे में दो साधुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल साधुओं को 108 की मदद से अस्पताल भेजा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी साधु मुरैना, हनुमानगढ़ और ग्वालियर के रहने वाले थे।